ओलम्पियाड सत्र 2025-26 : प्रथम चरण (जनशिक्षा केन्द्र स्तर)
यह जानकारी समग्र शिक्षा अभियान, राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी की गई है और इसका उद्देश्य ओलम्पियाड सत्र 2025-26 के प्रथम चरण के सफल आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना है।
यह प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।
आयोजन की मुख्य जानकारी
आयोजन का विषय : ओलम्पियाड सत्र 2025-26 के प्रथम चरण का आयोजन।
आयोजन का स्तर : जनशिक्षा केन्द्र स्तर (प्रथम चरण)।
दिनांक: 04 नवम्बर 2025, मंगलवार।
शामिल कक्षाएँ : कक्षा 2 से 8।
समय-सारणी (Time-Table)
प्राथमिक स्तर (कक्षा 2 से 5)
कक्षा 2 एवं 3 : 11:00 से 1:00 बजे तक (2 घंटे)
कक्षा 4 एवं 5 : 11:00 से 1:00 बजे तक (2 घंटे)
माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8)
कक्षा 6 से 8 : 11:00 से 2:00 बजे तक (3 घंटे)
परीक्षा एवं ओएमआर संबंधी निर्देश
भोजन और परिवहन
प्रतियोगिता के उपरांत
पब्लिक 💬 टिप्पणियाँ (Comments) (0)
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी (Comment) दें। 👇