ओलम्पियाड सत्र 2025-26 : प्रथम चरण (जनशिक्षा केन्द्र स्तर)

यह जानकारी समग्र शिक्षा अभियान, राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी की गई है और इसका उद्देश्य ओलम्पियाड सत्र 2025-26 के प्रथम चरण के सफल आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना है।
यह प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।


आयोजन की मुख्य जानकारी

आयोजन का विषय : ओलम्पियाड सत्र 2025-26 के प्रथम चरण का आयोजन।
आयोजन का स्तर : जनशिक्षा केन्द्र स्तर (प्रथम चरण)।
दिनांक: 04 नवम्बर 2025, मंगलवार।
शामिल कक्षाएँ : कक्षा 2 से 8।


समय-सारणी (Time-Table)

प्राथमिक स्तर (कक्षा 2 से 5)

कक्षा 2 एवं 3 : 11:00 से 1:00 बजे तक (2 घंटे)
कक्षा 4 एवं 5 : 11:00 से 1:00 बजे तक (2 घंटे)

माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8)

कक्षा 6 से 8 : 11:00 से 2:00 बजे तक (3 घंटे)


परीक्षा एवं ओएमआर संबंधी निर्देश

  • केन्द्राध्यक्ष : जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी रहेंगे।
  • उपस्थिति : विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाने को निर्देशित किया गया है।
  • पर्यवेक्षक : प्रत्येक 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक रखा जाए।
  • बैठने की व्यवस्था : डेस्क न होने पर विद्यार्थियों को राइटिंग पैड (दफ्ती) उपलब्ध कराई जाए।
  • ओएमआर शीट वितरण : परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले (प्रातः 10:30 बजे) किया जायेगा।
  • शीट भरना : परीक्षार्थी ओएमआर शीट नीले/काले बॉल पेन अथवा HB पेंसिल से भरेंगे।
  • महत्वपूर्ण : ओएमआर शीट पर सभी परीक्षार्थियों और पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।


भोजन और परिवहन

  • भोजन व्यवस्था : प्रतियोगिता स्थल पर विद्यार्थियों के लिए भोजन (पूड़ी, सब्जी एवं एक मीठा) की व्यवस्था की जाए।
  • खर्च सीमा : प्रति विद्यार्थी ₹ 30/- की दर से।
  • विद्यार्थी परिवहन : विद्यार्थियों को केन्द्र तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की रहेगी।
  • खर्च सीमा : प्रति विद्यार्थी ₹ 50/- की दर से विद्यालय के शाला प्रबंधन मद से।


प्रतियोगिता के उपरांत

  • विद्यार्थी प्रश्नपत्र अपने साथ ले जा सकेंगे
  • ओएमआर शीट की पैकिंग : कक्षा 2 से 5 की एक लिफाफे में और कक्षा 6 से 8 की दूसरे लिफाफे में (अलग-अलग) रखी जानी है।
  • पैकिंग में गम/गोंद का उपयोग न करें; ओएमआर शीट मुड़े एवं फटे नहीं।
  • परीक्षा और भोजन के समय के जियोटैगिंग फोटोग्राफ तथा वीडियो सुरक्षित रखे जाएँ।