New RSCIT Exam Important Questions

By Ashvini Kumar

Published on:

New RSCIT

New RSCIT Exam Questions: दोस्तों आज हम आपको “20+ आरएससीआईटी महत्वपूर्ण प्रश्न” के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इन सभी सवाल को पढ़कर आरएससीआईटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है…

New RSCIT Exam Questions

परीक्षा का नामRS-CIT
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

प्रश्न.1 ऐप रिफ्रेश करने हेतु किस Key का यूज होता है?

(A) F1

(B) F12

(C) F5

(D) F7

उत्तर: C

प्रश्न.2 निम्न में से सर्च इंजन नहीं है?

(A) आस्क

(B) बायडू

(C) गूगल

(D) सफारी

उत्तर: D

प्रश्न.3 MS Word 2010 के किस टैब में हैडर और फुटर विकल्प उपलब्ध है?

(A) इन्सर्ट टैब

(B) व्यू टैब

(C) पेज लेआउट टैब

(D) प्रिंट लेआउट टैब

उत्तर: C

प्रश्न.4 ‘GUI’ का संक्षिप्त रूप है?

(A) जनरल यूजर इनपुट

(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट

(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस

उत्तर: C

प्रश्न.5 ‘DIMM’ का संक्षिप्त रूप है?

(A) डूअल इनलाइन मल्टीमीडिया मॉडल

(B) डूअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल

(C) डूअल इनलाइन मेमोरी मॉडल

(D) डिवाइड इनलाइन मल्टीमीडिया मॉडल

उत्तर: C

प्रश्न.6 टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दी गयी अवधारणा है?

(A) WWW

(B) HTML

(C) Semantic Web

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: A

प्रश्न.7 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) चार्ल्स बेबेज

(C) बेल्स पास्कल

(D) जे एस किल्बी

उत्तर: B

प्रश्न.8 भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर कौन सा है?

(A) तेज़

(B) परम

(C) सुपर

(D) सिद्धार्थ

उत्तर: D

प्रश्न.9 Google Drive में हम कितने जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते है?

(A) 13 GB

(B) 14 GB

(C) 15 GB

(D) 16 GB

उत्तर: C

प्रश्न.10 Storage Device का विस्तारित रूप है?

(A) Universal Single Bus

(B) Universal Service Bus

(C) Universal Social Bus

(D) Universal Satellite Bus

उत्तर: A

इसे भी पढ़े

प्रश्न.11 Worksheet पर होरिजेंटल और वर्टिकल लाइन को कहते है?

(A) सेल्स

(B) शीट

(C) ब्लॉक लाइन्स

(D) ग्रिडलाइन

उत्तर: D

प्रश्न.12 MS Word में Ctrl+RETURN का यूज किया जाता है?

(A) कॉपी पेस्ट

(B) कट

(C) पेज ब्रेक 

(D) पेज डिलीट

उत्तर: C

प्रश्न.13 MS पावर प्वाइंट में स्लाइड शो करने हेतु Key क्या है?

(A) F5

(B) Shift + F5

(C) Control + F5

(D) Tab + F5

उत्तर: B

प्रश्न.14 Calibri है?

(A) फॉन्ट का आकार

(B) फॉन्ट स्टाइल

(C) फ़ॉन्ट अलुममेंट

(D) उपरोक्त में से कोई नही

उत्तर: D

प्रश्न.15 Excel में आप किस प्रकार सम्पूर्ण कॉलम सेलेक्ट कर सकते है?

(A) कॉलम के हैडर पर क्लिक करके

(B) कॉलम में क्लिक करके

(C) कॉलम कमांड पर क्लिक करके

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D

प्रश्न.16 USB का संक्षिप्त रूप है?

(A) यूनिवर्सल सीरियल बस

(B) यूनियन सीक्वेंस बस

(C) यूनिवर्सल सीक्वेंस बस

(D) यूनिवर्सल सीरियल बुक

उत्तर: A

प्रश्न.17 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वायरस है?

(A) टोर जोन

(B) सी ब्रेन

(C) कोड रेड

(D) आई लव यू

उत्तर: B

प्रश्न.18 कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 दिसम्बर

(B) 13 दिसम्बर

(C) 16 दिसम्बर

(D) 21 दिसम्बर

उत्तर: A

प्रश्न.19 एक आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है?

(A) स्कैनर

(B) प्लॉटर

(C) टप

(D) सॉफ़्टवेयर

उत्तर: B

प्रश्न.20 ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण कौनसा है?

(A) हार्ड डिस्क

(B) रोम

(C) रैम

(D) सीडी-आर

उत्तर: D

Ashvini Kumar

दोस्तों हम माई हिंदी संपादक टीम है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Job, Yojana, Trending News के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए न्यूज़ के बारे में आपको बताया जाएगा।

Leave a comment