RSCIT Exam Important Questions 2025-26

By Ashvini Kumar

Published on:

RSCIT in Hindi

RSCIT Exam Important Questions: दोस्तों आज हम आपको “40+ आरएससीआईटी महत्वपूर्ण प्रश्न” के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इन सभी सवाल को पढ़कर आरएससीआईटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है…

RSCIT Exam Important Questions

परीक्षा का नामRS-CIT
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

प्रश्न.1 MS पॉवरपॉइंट में स्लाइड शो को करने हेतु शार्टकट कीज क्या है?

(A) F5

(B) शिफ्ट+F5

(C) कंट्रोल+F5

(D) टेब+F5

उत्तर: B

प्रश्न.2 निम्न में से कोन सा सर्च इंजन नही है?

(A) गूगल

(B) बिंग

(C) याहू

(D) myhindi.in

उत्तर: D

प्रश्न.3 रिफ्रेश करने हेतु की (KEY) का प्रयोग किया जाता है?

(A) F1

(B) F12

(C) F5

(D) F7

उत्तर: C

प्रश्न.4 MS एक्सेल में चयनित सेल्स का फिल्टरिंग किया जाता है?

(A) कंट्रोल+शिफ्ट+c

(B) कंट्रोल+शिफ्ट+F

(C) कंट्रोल+शिफ्ट+p

(D) कंट्रोल+शिफ्ट+l

उत्तर: D

प्रश्न.5 एक कंप्यूटर में Function कीज की कुल संख्या होती है?

(A) 05

(B) 12

(C) 13

(D) 14

उत्तर: B

प्रश्न.6 MS पेंट में किसी भी तस्वीर को _____ फोर्मेट में सुरक्षित नही किया जाता है?

(A) png

(B) jpeg

(C) bmp

(D) avI

उत्तर: D

प्रश्न.7 कंप्यूटर में आकडे संग्रहित करने के संदर्भ में निम्न में से कोन सबसे बड़ी इकाई है?

(A) बाईट

(B) किलोबाइट

(C) मेगाबाइट

(D) गीगाबाइट

उत्तर: D

प्रश्न.8 MS Excel में किसी फंक्शन को इन्सर्ट करने हेतु निम्न में से किस शार्टकट कीज का प्रयोग किया जाता है?

(A) शिफ्ट+F3

(B) शिफ्ट+F4

(C) शिफ्ट+F5

(D) शिफ्ट+F6

उत्तर: A

प्रश्न.9 MS पॉवर पॉइंट 2010 में डेकोरेटिव टेक्स्ट को इन्सर्ट करने हेतु _____का प्रयोग किया जाता है?

(A) वर्ड क्लिप

(B) वर्ड आर्ट

(C) क्लिप आर्ट

(D) डेको टेक्स्ट

उत्तर: B

प्रश्न.10 Calibri है?

(A) फॉण्ट का आकार

(B) फोंट्सस्टाइल

(C) फॉण्ट अलैंमेंट

(D) उपरोक्त में से कोई नही

उत्तर: D

इसे भी पढ़े

प्रश्न.11 किसी भी चयनित टेक्स्ट को रेखांकित करने के लिए,दबाया जाता है?

(A) कंट्रोल+B

(B) कंट्रोल+U

(C) कंट्रोल+I

(D) कंट्रोल+u+L

उत्तर: B

प्रश्न.12 वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वर्टीकल लाइनों को कहते हैं?

(A) सेल्स

(B) शीट्स

(C) ब्लॉक लाइन्स

(D) ग्रिडलाइन्स

उत्तर: D

प्रश्न.13 कंट्रोल पैनल में कौन–कौनसे ऑप्शंस पाये जाते हैं?

(A) System and Security

(B) Network and Internet

(C) Programs

(D) All of These

उत्तर: D

प्रश्न.14 निम्न में किस सर्च इंजन का विकास माइक्रोसॉफ्ट ने किया है?

(A) Bing

(B) Yahoo

(C) Google

(D) AltaVista

उत्तर: A

प्रश्न.15 एक नेटवर्क गेटवे ……. होता है?

(A) एक इंटर नेटवर्किंग सिस्टम

(B) एक सुपर इंटर नेटवर्किंग सिस्टम

(C) A और B दोनों

(D) कोई भी नहीं

उत्तर: A

प्रश्न.16 जब आप किसी इमेज का चुनाव करते हैं तो क्या प्रदर्शित होता है?

(A) 2 कॉर्नर हैंडल

(B) 6 मध्य हैंडल

(C) 8 साईजिंग हैंडल

(D) 6 बॉक्स

उत्तर: C

प्रश्न.17 विण्डोज महत्वपूर्ण फाइलों को कहाँ स्टोर करती है?

(A) माई कम्प्यूटर

(B) माई डॉक्यूमेन्ट

(C) रूट डायरेक्ट्री

(D) विण्डोज एक्सप्लोरर

 उत्तर: C

प्रश्न.18 एक्सेल में आप किस प्रकार सम्पूर्ण कॉलम सलेक्ट कर सकते है?

(A) कॉलम के हैडर पर क्लिक करके

(B) कॉलम में क्लिक करके

(C) कॉलम कमाण्ड पर क्लिक करके

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D

प्रश्न.19 निम्न में से सर्च इंजन नही है?

(A) आस्क

(B) बायडू

(C) गूगल

(D) सफारी

उत्तर: D

प्रश्न.20 Whatsapp का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?

(A) विडियो कॉल के लिए

(B) टेक्स्ट, इमेज, विडियो, दस्तावेज भेजने के लिए

(C) चैटिंग के लिए

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: D

प्रश्न.21 निम्न में कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नही है?

(A) SBI Buddy

(B) BHIM

(C) PayTM

(D) Credit Card

उत्तर: D

प्रश्न.22 आपकी Query के अनुसार सर्च इंजन एक सूची प्रदर्शित करता है, इसे कहते है?

(A) सर्च परिणाम

(B) सर्च पेज

(C) सर्च इंजन रिजल्ट पेज

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: C

प्रश्न.23 निम्न में से कौनसी ऑप्शन E-mail फोल्डर में नहीं होती?

(A) Sent Mail

(B) Receive Mail

(C) Trash

(D) Spam

उत्तर: B

प्रश्न.24 डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है?

(A) सब डाइरेक्टरी

(B) रुट डाइरेक्टरी

(C) होम डाइरेक्टरी

(D) मैन डाइरेक्टरी

उत्तर: A

प्रश्न.25 डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है?

(A) डाटा संग्रहण

(B) डाटा को भेजना

(C) डाटा को उपयोगी बनाना

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: C

प्रश्न.26 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है?

(A) टॉर्ज़ोन

(B) सी–ब्रेन

(C) कोड रेड

(D) आई लव यू

उत्तर: B

प्रश्न.27 WWW के आविष्कारक कौन है?

(A) Lee S Feng

(B) Bill Gates

(C) Tim Berner Lee

(D) Brat Lee

उत्तर: C

प्रश्न.28 कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 दिसम्बर

(B) 13 दिसम्बर

(C) 16 दिसम्बर

(D) 21 दिसम्बर

उत्तर: A

प्रश्न.29 पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है?

(A) वार्म बूटिंग

(B) कोल्ड बूटिंग

(C) गरम बूटिंग

(D) स्टार्ट

उत्तर: A

प्रश्न.30 सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है?

(A) कंट्रोल यूनिट

(B) लॉजिक यूनिट

(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(D) प्रोसेसर

उत्तर: A

इसे भी पढ़े

प्रश्न.31 एक आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है?

(A) स्कैनर

(B) प्लोटर

(C) टेप

(D) सॉफ्टवेर

उत्तर: B

प्रश्न.32 निम्न में से कोनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर नही है?

(A) विंडोज 7

(B) पेजमेकर

(C) नोटपैड

(D) फोटोशॉप

उत्तर: A

प्रश्न.33 सबसे तेज कंप्यूटर कोनसा है?

(A) मेनफ्रेम

(B) माइक्रो

(C) वर्कस्टेशन

(D) सुपर

उत्तर: D

प्रश्न.34 निम्नलिखित में से कोन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) अनुप्रयोग सॉफ्टवेर

(C) ए और बी

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर: A

प्रश्न.35 निम्न में से कोनसी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा है?

(A) स्पीड

(B) शुद्धता

(C) परिश्रम

(D) बुद्धि का आभाव

उत्तर: D

प्रश्न.36 निम्न में से कोनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेर का उदाहरण है?

(A) विंडोज 7

(B) पेजमेकर

(C) नोटपैड

(D) फोटोशॉप

उत्तर: A

प्रश्न.37 कोनसा कंप्यूटर वर्गीकृत नही है?

(A) मेनफ्रेम

(B) मेक्स्फ्रेम

(C) मिनी

(D) नोटबुक

उत्तर: B

प्रश्न.38 निम्‍नलिखित में से कौन कम्‍प्‍यूटर के गुण है?

(A) तीव्र गति

(B) त्रुटि रहित कार्य

(C) गोपनीयता

(D) उपर्युक्‍त सभी

उत्तर: D

प्रश्न.39 कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?

(A) 1 दिसम्‍बर

(B) 2 दिसम्‍बर

(C) 1 जनवरी

(D) 22 जनवरी

उत्तर: B

प्रश्न.40 कम्‍प्‍यूटर प्रोसेस द्वारा इन्‍फार्मेशन में परिवर्तित करता है?

(A) नंबर को

(B) डाटा को

(C) इनपुट को

(D) प्रोसेसर को

उत्तर: B

Ashvini Kumar

दोस्तों हम माई हिंदी संपादक टीम है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Job, Yojana, Trending News के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए न्यूज़ के बारे में आपको बताया जाएगा।

Leave a comment