Sukanya Samriddhi Yojana: आज से मिलेंगे बालिकाओं को 74 लाख रुपये

By Ashvini Kumar

Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: वर्तमान के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है, यदि आपके घर में नहीं बेटियां जन्म लेती है और आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य में पढ़ाई में शादी में होने वाले खर्च की पूर्ति के लिए ही इस सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत माता-पिता के द्वारा अपनी बेटियों के 10 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले उसका बचत खाता खुलवाया जाता है, इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते में भारत सरकार द्वारा एक निश्चित दर पर खाते में जमा राशि पर चक्रवर्ती ब्याज भी दिया जाती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें…

Sukanya Samriddhi Yojana

योजनासुकन्या समृद्धि योजना
शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीबेटियों
आवेदन माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं?

केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को बेटियों के भविष्य में पढ़ाई उसके उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए ही शुरू की गई है, ताकि उसके माता-पिता अपने बेटियों की भविष्य की चिंता से फ्री हो सके, उसका पालन पोषण अच्छे से कर सकें।

भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शुरू की गई यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत माता-पिता के द्वारा अपनी कन्या का निवेश खाता खोला जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट किया जा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। अक्सर बेटियों के जन्म होने पर गरीब परिवार के माता-पिता चिंतित हो जाते हैं कि उसकी बेटी का भविष्य कैसा होगा और वह बेटियों की पढ़ाई लिखाई एवं शादी के खर्चे को लेकर हमेशा परेशान रहता है। इन्हीं सभी चिताओं से फ्री करने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है।

इस योजना के माध्यम से कोई भी गरीब परिवार से संबंध रखने वाला अभिभावक भी आसानी से अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बचत खाता खुलवा सकता है और उसमें निवेश कर सकता है। इससे बेटियों की बड़े होने पर उन्हें पैसे की कोई चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ और विशेषताएं

  • नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ही सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई।
  • अभिभावक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बचत खाता खोल सकते हैं।
  • बचत खाते का संचालक बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
  • खाते में न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
  • खाताधारक को इसमें 15 साल तक इन्वेस्टमेंट करना अनिवार्य है।
  • यदि जमा राशि निकालना चाहते हैं तो बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • और कुल राशि की 50% ही निकाल पाएंगे।
  • यदि कोई राशि जमा नहीं करता है तो उसे पर प्रतिवर्ष 50 रुपए की प्लांटी लगती है।
  • बालिकाओं को 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।
  • एक परिवार में 2 ही कन्याओं का खाता खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के पात्रता

  • कन्या व उसके माता-पिता भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
  • परिवार में 2 ही बालिकाओं का खाता खोला जा सकता है।
  • बालिकाओं की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • एक कन्या के नाम से एक ही खाता खुले जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा। जैसे –

  • सबसे पहले नजदीकी पोस्ट बैंक में जाएं।
  • वहां से अब सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन पत्र ले। 
  • अब आपको सभी दस्तावेजों को इसमें दर्ज करना है।
  • अब उसे आवेदन पत्र को वही के अधिकारियों को जमा करा दें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

FAQs: Sukanya Samriddhi Yojana

प्रश्न. इस योजना का नाम क्या है?

उत्तर. इस योजना का नाम “सुकन्या समृद्धि योजना” है। 

प्रश्न. सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

उत्तर. इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के भविष्य के लिए सरकार मदद कर रही है।

प्रश्न. सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई?

उत्तर. आपको बता दे कि यह योजना 3 दिसंबर 2014 को शुरू की गई थी। 

प्रश्न. सुकन्या समृद्धि योजना का क्या उद्देश्य है?

उत्तर. इस योजना के तहत सभी गरीब परिवार की बेटियों को सरकार आर्थिक रूप से मदद करेगी।

प्रश्न. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर. आवेदन करने के लिए, नजदीकी पोस्ट बैंक में जाकर अधिकारियों से बात कर सकते हैं।

Ashvini Kumar

दोस्तों हम माई हिंदी संपादक टीम है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Job, Yojana, Trending News के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए न्यूज़ के बारे में आपको बताया जाएगा।

2 thoughts on “Sukanya Samriddhi Yojana: आज से मिलेंगे बालिकाओं को 74 लाख रुपये”

Leave a comment