RSCIT Exam Important Questions in Hindi: दोस्तों आज हम आपको “RSCIT महत्वपूर्ण प्रश्न” के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इन सभी सवाल को पढ़कर RSCIT परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है…
RSCIT Exam Important Questions in Hindi
परीक्षा का नाम | RS-CIT |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
प्रश्न.1 डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) ट्रैकिंग (B) फॉरमैटिंग (C) क्रैशिंग (D) एलॉटिंग
उत्तर: (B)
प्रश्न.2 कंप्यूटर में होना चाहिए जिससे यह ‘बूट हो सके?
(A) कम्पाइलर (B) लोडर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) एसेम्बलर
उत्तर: (C)
प्रश्न.3 यह एक्सेल में एक फक्शन कैटेगरी नहीं है?
(A) लॉजिकल (B) डाटा सीरीज (C) फाइनैंशियल (D) टेक्स्ट
उत्तर: (B)
प्रश्न.4 एक्सेल में जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है?
(A) वैल्यू (B) डाटा सीरीज (C) फंक्शन (D) फील्ड
उत्तर: (C)
प्रश्न.5 किस मेमोरी की विशेषता प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत?
(A) प्राइमरी (B) सेकेंडरी (C) हार्ड डिस्क (D) ये सभी
उत्तर: (B)
प्रश्न.6 माडयूलेटर-डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है?
(A) माडेम (B) जाइनर (C) नेटवर्कर (D) कनेक्टर
उत्तर: (A)
प्रश्न.7 वर्ड में रिप्लेस आप्शन कहाँ पर उपलब्ध है?
(A) फाइल मेन्यू (B) व्यू मेन्यू (C) एडिट मेन्यू (D) फार्मेट मेन्यू
उत्तर: (C)
प्रश्न.8 निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल (B) प्रिंटर ड्राइवर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) कंट्रोल यूनिट
उत्तर: (D)
प्रश्न.9 वर्ड में पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए?
(A) कट कमांड का प्रयोग करें (B) अन–डू कमांड का प्रयोग करें (C) डिलीट की प्रेस करें (D) री–डू कमांड का प्रयोग करें
उत्तर: (B)
प्रश्न.10 विंडोज ME में, ME का अर्थ है?
(A) Millennium (B) Micro-Expert (C) Macro-Expert (D) Multi-Expert
उत्तर: (A)
प्रश्न.11 निम्न में कौन–सा कम्प्यूटर पद नहीं है?
(A) एनालॉग (B) बाइनरी कोड (C) चिप (D) मोड
उत्तर: (A)
प्रश्न.12 कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल और इमेज कौन डालता है?
(A) प्लॉटर (B) स्कैनर (C) माउस (D) प्रिंटर
उत्तर: (B)
प्रश्न.13 इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) ई-सेलिंग-एन-बाइंग (B) ई-ट्रेडिंग (C) ई-फाइनेंस (D) ई-कॉमर्स
उत्तर: (D)
प्रश्न.14 एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग होता है?
(A) शिफ्ट (B) आल्ट (C) कंट्रोल (D) इन्सर्ट
उत्तर: (A)
प्रश्न.15 विंडोज XP को विडोज 7 में बदल दें तो वास्तव में करना है?
(A) अपस्टार्ट (B) अपग्रेड (C) अपडेट (D) पैच
उत्तर: (B)
प्रश्न.16 ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को कहते हैं?
(A) लागिंग ऑफ (B) कोल्ड बूटिंग (C) शट डाउन (D) वार्म बूटिंग
उत्तर: (D)
प्रश्न.17 इंटरनेट रिसोसो± की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए किस ब्राउजर का उपयोग किया जाता है?
(A) लिंकर (B) प्रोटोकॉल (C) केबल (D) URL
उत्तर: (D)
प्रश्न.18 इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने वाले प्रोसेस का अर्थ है?
(A) आउटपुटिंग (B) डाउनलोडिंग (C) इनपुटिंग (D) अपलोडिंग
उत्तर: (B)
प्रश्न.19 कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी प्रोग्रामों को कहते है?
(A) सॉफ्टवेयर (B) हार्डवेयर (C) ह्युमनवेयर (D) प्रोग्रामर
उत्तर: (A)
प्रश्न.20 एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
(A) मशीन लैंग्वेज (B) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (D) कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
उत्तर: (C)