RSCIT Exam Important Question: दोस्तों आज हम आपको “45+ आरएससीआईटी महत्वपूर्ण प्रश्न” के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इन सभी सवाल को पढ़कर आरएससीआईटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है…
RSCIT Exam Important Question
परीक्षा का नाम | RS-CIT |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
प्रश्न.1 इंक-जेट प्रिन्टर्स ओर बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है?
(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स
(B) इंक प्रिन्टर्स
(C) लाइन प्रिन्टर्स
(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स
उत्तर: A
प्रश्न.2 कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है?
(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(B) हार्ड डिस्क
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(D) यूएसबी पेन ड्राइव
उत्तर: C
प्रश्न.3 कौन-सा मेमोरी डिवाइस गति के मामले में कैश मेमोरी के समान है?
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) डी. रैम
(C) एस. रैम
(D) ई.ई.पी. रोम
उत्तर: A
प्रश्न.4 AI का फुल फॉर्म?
(A) Article Intelligence
(B) Artificial Intelligence
(C) Artificial Internet
(D) None of These
उत्तर: B
प्रश्न.5 इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है?
(A) विंडोज़
(B) लिनक्स
(C) याहू
(D) एम.एस. वर्ड
उत्तर: C
प्रश्न.6 ईमेल भेजने के लिए अनिवार्य है?
(A) शरीर
(B) प्रेषक मेल आईडी
(C) अनुलग्नक
(D) विषय
उत्तर: B
प्रश्न.7 एम.एस, वर्ड 2010 के किस टैब में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं?
(A) इन्सर्ट टैब
(B) व्यू टैब
(C) पेज लेआउट टैब
(D) प्रिंट लेआउट टैब
उत्तर: C
प्रश्न.8 ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है?
(A) ड्रॉपबॉक्स
(B) वे टू एस.एम.एस
(C) पे.टीएम
(D) मोस्टर इंडिया
उत्तर: C
प्रश्न.9 E-Mitra A Grant?
(A) Employer Mitra
(B) Emergency Mitra
(C) Electronic Mitra
(D) None Of The Above
उत्तर: C
प्रश्न.10 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?
(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(B) एक आवेदन
(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: A
प्रश्न.11 कौन-से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है?
(A) पिन
(B) पासवर्ड
(C) पैटर्न
(D) इनमें से सभी
उत्तर: D
प्रश्न.12 वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट से जोड़ सकते हैं?
(A) लिंक
(B) हाइपर लिंक
(C) डाटाबेस
(D) फार्म
उत्तर: B
प्रश्न.13 सेल एन्ट्री के लिए दिया कमेंट स्क्रीन पर दिखाता है?
(A) कमेंट
(B) इन्डीकेटर
(C) पिक्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: A
प्रश्न.14 प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए करेंगे?
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना
(B) आउटलाइनव्यू
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट
उत्तर: C
प्रश्न.15 इंस्टॉल प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं?
(A) सेटिंग एप के द्वारा
(B) कंट्रोल पैनल के द्वारा
(C) A & B दोनों विकल्प सही है।
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: C
प्रश्न.16 Booting कितने प्रकार की होती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर: D
प्रश्न.17 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण कौनसा हैं?
(A) लिनक्स
(B) एंड्राइड एम 6.0
(C) एप्पल आई. ओ. एस. 9
(D) A और C दोनों
उत्तर: D
प्रश्न.18 किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल्स से मिटाई जा सकती हैं?
(A) ROM
(B) Mask ROM
(C) EPROM
(D) EEPROM
उत्तर: D
प्रश्न.19 निम्न में से कौनसी ऑप्शन टास्कबार में मौजूद नहीं होती?
(A) सिस्टम ट्रे
(B) स्टार्ट बटन
(C) टाइम एंड डेट
(D) मिनिमाइज़ बटन
उत्तर: D
प्रश्न.20 संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है?
(A) जनरल यूजर इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस
उत्तर: C
प्रश्न.21 इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है?
(A) वेब ब्राउज़र
(B) कैलकुलेटर
(C) म्यूजिक प्लेयर
(D) चैट रूम
उत्तर: A
प्रश्न.22 संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है?
(A) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
(B) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल
(C) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल
(D) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल
उत्तर: C
प्रश्न.23 इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है?
(A) स्पीकर
(B) प्लॉटर
(C) मॉनिटर
(D) ऐएलयु
उत्तर: D
प्रश्न.24 विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु इस्तेमाल करते हैं?
(A) Shift + Del
(B) Alt + Del
(C) Ctrl + Del
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: A
प्रश्न.25 टिम बेर्नेर्स ली कि अवधारणा है?
(A) WWW
(B) HTML
(C) सिमेंटिक वेब
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: A
प्रश्न.26 कौन-सा भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नहीं है?
(A) परम
(B) अनुराग
(C) एएस 400
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: C
प्रश्न.27 SATA का विस्तारित रूप है?
(A) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(B) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(C) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
(D) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट
उत्तर: C
प्रश्न.28 करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन-सी कुंजी से मिटते हैं?
(A) एंड
(B) बैक स्पेस
(C) डिलीट
(D) होम
उत्तर: B
प्रश्न.29 निम्न में से RAM के प्रकार कौन-कौनसे हैं?
(A) डायनमिक रैम
(B) सुपर रैम
(C) स्टेटिक रैम
(D) A और C दोनों
उत्तर: D
प्रश्न.30 HTML का प्रयोग किया जाता है?
(A) डिवाइस ड्राइव्स हेतु
(B) वेब विकास हेतु
(C) प्रिंटिंग हेतु
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर: B
प्रश्न.31 निम्न में से नेटवर्क के प्रकार नहीं है?
(A) WLAN
(B) PAN
(C) TEEN
(D) MAN
उत्तर: C
प्रश्न.32 यूनिकोड है?
(A) 4 बिट कोड
(C) 16 बिट कोड
(D) 32 बिट कोड
उत्तर: C
प्रश्न.33 कम्प्यूटर सिस्टम का हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर डेटा होता है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) चिप
(C) हार्डवेयर
(D) डॉस
उत्तर: A
प्रश्न.34 कंप्यूटर में क्रिटिकल प्रोसेसिंग कंपोनेंट कौन-सा है?
(A) माउस
(B) की-बोर्ड
(C) मेमोरी डिवाइस
(D) डी.वी.डी
उत्तर: B
प्रश्न.35 किसी टेक्स्ट के स्ट्राइक थ्रू का तात्पर्य क्या है?
(A) टेक्स्ट को तिरछा करना
(B) टेक्स्ट को हाईलाईड करना
(C) टेक्स्ट के बीचो बिच एक रेखा खीचना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: C
प्रश्न.36 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(D) जे एस किल्बी
उत्तर: B
प्रश्न.37 भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर कौन सा है?
(A) तेज़
(B) परम
(C) सुपर
(D) सिद्धार्थ
उत्तर: D
प्रश्न.38 Graphical Table में क्या उपयोग होता हैं?
(A) Pen
(B) Keyboard
(C) Mouse
(D) Brush
उत्तर: A
प्रश्न.39 एक प्राइमरी Key में होती हैं?
(A) Duplicate Values
(B) Unique Values
(C) Both A and B
(D) None of These
उत्तर: B
प्रश्न.40 किसी शब्द के बारे में उसी पेज के नीचे लिखा गया छोटा विवरण कहलाता है?
(A) हैडर
(B) फुटर
(C) फुटनोट
(D) एण्डनोट
उत्तर: C
प्रश्न.41 Google Drive में हम कितने GB तक डेटा स्टोर कर सकते हैं?
(A) 13 GB
(B) 14 GB
(C) 15 GB
(D) 16 GB
उत्तर: C
प्रश्न.42 Windows 10 में Snap Assist का क्या उपयोग हैं?
(A) स्नेप लेने के लिए।
(B) स्क्रीन शार्ट लेने के लिए
(C) स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन कराना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: C
प्रश्न.43 ज्यादातर लेज़र प्रिंटर होते हैं?
(A) मोनोक्रोम
(B) सोनोक्रोम
(C) लेसरक्रोम
(D) उपयुक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर: A
प्रश्न.44 एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) वेब क्राउलिंग/वेब स्पाईडर
(B) इन्डेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D
प्रश्न.45 नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण हैं?
(A) हब
(B) स्विच
(C) प्रोसेसर
(D) A और B दोनों
उत्तर: D